अल्वी ने कहा-‘मैं करूंगा मोदी की मां की देखभाल’

अल्वी ने कहा-‘मैं करूंगा मोदी की मां की देखभाल’नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मां के एक छोटे से कमरे में रहने और ऑटो रिक्शा से सफर करने से ‘‘व्यथित’’ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मोदी को पत्र लिखकर उनकी मां की देखभाल करने की पेशकश की है क्योंकि अपनी तमाम ‘दौलत’ और कामयाबी के बावजूद मोदी अपनी मां को ‘‘आरामदायक’’ जिंदगी मुहैया नहीं करा पाए।

अल्वी ने पत्र में लिखा है, ‘‘मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आप अपनी मां को एक आरामदायक जिंदगी क्यों मुहैया नहीं करा पाए, जिन्होंने आपका भविष्य सुंदर बनाने की चिंता में अपना पूरा जीवन लगा दिया।’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आपकी मां मेरी मां जैसी हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। मुमकिन है कि मेरे पास आपके जितने साधन न हों, लेकिन मैं आपसे इल्तिजा करता हूं कि आप मुझे इजाजत दें कि मैं अपनी हैसियत से हिसाब से उन्हें आराम की जिंदगी के लिए जरूरी तमाम चीजें मुहैया करा सकूं।’’

अल्वी ने इस बात को लेकर दुख जताया कि मोदी अपने प्रचार अभियान में अकसर कहते हैं कि उनकी मां ने उन्हें अपने दम पर बड़ी मुश्किल से बड़ा किया। ‘‘आपने बताया किया कि किस तरह वह आसपास के घरों में काम किया करती थीं ताकि वह आपको ठीक से पाल सकें।’’ उन्होंने मोदी से कहा, ‘‘उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से आपको इस तरह से बड़ा किया कि आप न केवल गुजरात जैसे राज्य के मुख्यमंत्री बने बल्कि आगे बढ़ते हुए अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 19:18
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 19:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?