कांग्रेस मनमोहन पर फोड़ेगी हार का ठीकरा : भाजपा

कांग्रेस मनमोहन पर फोड़ेगी हार का ठीकरा : भाजपानई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन राजग को एग्जिट पोल में बहुमत मिलने की जताई जा रही संभावना पर भाजपा ने आज कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को हार की जवाबदेही से बचाने के लिए सत्तारूढ़ दल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रूप में कोई बली का बकरा खोज लेगा।

भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘कांग्रेस का तो यही मंत्र है कि कुछ अच्छा होने का सारा श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो और गलत होने का दोष दूसरों के सिर मढ़ दो। ऐसे में पक्का है कि चुनाव में हार के लिए प्रधानमंत्री और अन्य को दोषी ठहराया जाएगा। सामूहिक जवाबदेही की बात होगी।’ उन्होंने कहा, सचाई जबकि यह है कि सिंह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन जरूर हैं लेकिन उसकी शक्ति सोनिया और राहुल के पास हैं।

एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार बनाने के 272 सीटों के जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा सीट पाएगा। निर्वतमान सरकार की ओर से नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की चलाई जा रही कवायद पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 14:49
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 14:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?