
गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री को खलनायक बना दिया है। भ्रष्टाचार में डूबी सरकार का नेतृत्व वाली कांग्रेस से देश मुक्ति चाहता है। गुना संसदीय क्षेत्र में आयेाजित जनसभाओं में रविवार को चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी दस साल तक रिमोट से प्रधानमंत्री को चलाते रही। प्रधानमंत्री को पिंजरे का कैदी बना दिया है। इनके शासनकाल में महंगाई बढ़ती गई और भ्रष्टाचार के नए घोटाले सामने आते रहे। किसान के खाद का दाम ढाई गुना कर दिया, इसका जवाब उन्हें देना होगा। डीजल, पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी। आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया।
चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने खेती को फायदा का धंधा बनाने की हर कोशिश की। गरीबों के लिए एक रुपये किलो गेहूं और चावल की व्यवस्था की।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि अटल ने पोखरण परमाणु विस्फोट करके पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया था, जिसे पिछले दस साल में कांग्रेस सरकार ने बर्बाद कर दिया। इनके शासनकाल में आतंकवादी हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाते हैं और यह सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है।
देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए चौहान ने कहा कि रुपये की कीमत गिर गई, उद्योग बंद हो गए, रोजगार के अवसर घट गए। आज केंद्र में एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है जो भाजपा और नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 08:48