भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस ले सकती है समर्थन

भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस ले सकती है समर्थन तिरूवनंतपुरम : कांग्रेस ने शनिवार को साफ किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में संप्रग 3 सरकार बनाने और नरेन्द्र मोदी के तहत भाजपा के ‘खतरे’ को दूर रखने के लिए वह दूसरों का समर्थन लेने के लिए तैयार है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री एके एंटनी ने इन पूर्वानुमानों को अटकल बताते हुए खारिज किया कि सरकार बनाने की रेस में भाजपा सबसे आगे है।

एंटनी ने कहा कि वह इसकी साफ संभावना देखते हैं कि संप्रग एक और सरकार बनाएगा जिसके लिए अन्य पार्टियां समर्थन करेंगी और कांग्रेस खुद इस तरह का समर्थन लेने के लिए तैयार है। कांग्रेस नेता ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता की विचारधारा राष्ट्रीय एकता एवं शांति के खिलाफ है।

एंटनी ने यहां ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा, ‘भाजपा का, खास कर प्रधानमंत्री पद की उसकी उम्मीद का, एजेंडा देश की एकता के लिए खतरा है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में, मैं केन्द्र में संप्रग-3 की साफ संभावना देखता हूं। इसके लिए अन्य पार्टियां भी समर्थन करेंगी और कांग्रेस इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।’ एंटनी से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस चुनाव के बाद वामपंथी पार्टियों का समर्थन लेने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि इस सवाल पर उन पार्टियों को विचार करना है।

एंटनी ने कहा कि कारपोरेट के एक हिस्से की मदद से भाजपा ने ऐसा माहौल तैयार किया जैसे देश भर में मोदी लहर हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह विकल्प के रूप में वामपंथ नीत तीसरे मार्चे के उभरने की संभावना नहीं देखते क्योंकि तमाम क्षेत्रीय पार्टियों ने वामपंथी पार्टियों के साथ चुनावी तालमेल करने से इनकार कर दिया है।

एंटनी ने कहा कि संप्रग को शुरू में अपनी संभावनाओं पर कुछ शक था, लेकिन चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के साथ कांग्रेस का ग्राफ दिन-ब-दिन चढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है। ‘अगर आप एक बार लाटरी जीत जाते हैं, इसका मतलब नहीं है कि आप हर बार जीतेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 17:35
First Published: Saturday, March 29, 2014, 17:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?