कांग्रेस को चुनाव के वक्त गरीबों की याद आती है: मोदी

कांग्रेस को चुनाव के वक्त गरीबों की याद आती है: मोदीलसाडिया (बांसवाडा) : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गरीबी के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव के वक्त गरीबों की याद आती है।

मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबी क्या जाने।’’ भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने आज राजस्थान के दौरे पर दूसरी चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस गरीबों के गीत गाने लगते है, लेकिन इनका गरीबों से लेना देना नहीं है।

उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘हमारे शहजादे’ तो गरीबों के घर जाते है तो अपने साथ मीडिया और कैमरों वालों को भी साथ ले जाते है। गरीबों को कंधे पर बैठाने उनके साथ खाना खाते हुए फोटो खिचवाते है, जैसे पर्यटन के लिए गये हो। उनमें गरीबों के प्रति संवेदना नहीं है।

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि शहजादे को पता नहीं है कि गरीबी क्या होती है। सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबी क्या जाने। उन्होंने कहा कि शहजादे साहब हमं मालूम है गरीबी क्या होती है, ट्रेन में चाय बेची है, सर्दी में बिना गर्म कपड़े सोये है, गरीबी में जीकर सीखा है। गरीबी याद आती है तो रात को नींद नहीं आती।

उन्होंने आक्रामक होते हुए कहा कि गरीबों की आखों में धूल झौंकने का काम बंद कीजिए, सब समझ गये है। यदि आपके मन में गरीबों के प्रति संवेदना होती तो देश के यह हालात नहीं होती। मोदी ने आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के विकास के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के विकास के लिए पृथक से आदिवासी विकास मंत्रालय गठित कर आदिवासियों का विकास किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को आदिवासी नजर नहीं आते है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:12
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?