'कांग्रेस ने 650 योजनाएं एक परिवार के नाम पर रखे'

`कांग्रेस ने 650 योजनाएं एक परिवार के नाम पर रखे` पटना : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकेया नायडू ने अपनी पार्टी पर कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप पर बुधवार को उस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर 650 योजनाएं चलाई हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा व्यक्ति केंद्रित (नरेंद्र मोदी) राजनीतिक दल हो गया है।

पटना में आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नायडू ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी के नाम पर एक ही परिवार का एकाधिकार चलने लगा और सभी योजनाओं का श्रेय एक परिवार को देने तथा जवाहर लाल नेहरू के परिवार के सदस्यों को देश के वरिष्ठ नेताओं के रूप में उभारने का भरसक प्रयत्न करने किया जाने लगा।

उन्होंने कहा कि पिछले पचास सालों के दौरान केंद्र और राज्य स्तर पर करीब 650 सरकारी योजनाओं और संस्थाओं का नाम इस परिवार के तीन सदस्यों जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम रखकर उसका अनुचित लाभ उठाती रही है यह जताने का प्रयास करती रही है कि कोई राजनेता या राजनीतिक दल देश के लिए अच्छा नहीं कर सकता। नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले दस सालों तक केंद्र में सत्ता में रहकर देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर सौ दिनों के भीतर मंहगाई पर काबू पाने, विदेशी बैंकों में जमा कालाधन को वापस लाने, किसानों के लिए एम एस स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, महिला आरक्षण बिल को लागू करने तथा दो करोड लोगों को नौकरी देने के अपने वादा को पूरा नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 19:33
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 19:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?