वाराणसी में मोदी से मुकाबला करेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय

वाराणसी में मोदी से मुकाबला करेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार अजय रायनई दिल्ली : कांग्रेस ने आज वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ स्थानीय नेता एवं विधायक अजय राय को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की । इसके साथ ही इस सीट पर पार्टी उम्मीदवार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया । कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अजय राय की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अजय राय जमीन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता हैं । वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं । उन्होंने अनेकों बार वाराणसी की भूमि पर राजनीतिक जंग लड़ी है और जीती भी है और वह वाराणसी में श्रेष्ठ उम्मीदवार होंगे ।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने व्यापक विचार करने के बाद यह निर्णय किया है।

गौरतलब है कि पार्टी ने पहले कई मौकों पर कहा था कि मोदी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार को उतारा जायेगा । करीब एक सप्ताह पहले पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी वाराणसी में मोदी को निश्चित तौर पर चुनौती देगी । सुरजेवाला ने कहा कि कि अजय राय वाराणसी में जनता की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वह बेहतर ढंग से जनता का नेतृत्व कर पायेंगे । हमें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि वह विचारधारा की इस जंग में विजयी होंगे ।

उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि कांग्रेस ने वाराणसी में इसलिए कमजोर उम्मीदवार उतारा ताकि भाजपा रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार न न उतारे । कांग्रेस प्रवक्ता ने सभी गैर भाजपा दलों से अजय राय की उम्मीदवारी का समर्थन करने की भी अपील की । गौरतलब है कि इस सीट पर राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरिवाल से भी होगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 17:42
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 17:42
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?