
कल्याण (महाराष्ट्र): भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और इसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन की चिंता लोकसभा चुनावों में जीतने के लिए रणनीति बनाने से ज्यादा उन्हें रोकने की है।
शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा ‘‘मोदी रोको’’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का नाम सुनते ही वे कांपने लगते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि 16 मई के बाद उनका स्थान कहां है।’’ संप्रग सरकार को ‘‘मां बेटे की सरकार’’ बताते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ‘‘झुग्गी-झोपड़ी मुक्ति’’ और ‘‘रोजगार’’ के वादे पर विफल रही।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान नहीं करती। अहंकार इतना ज्यादा है कि परिवार मानता है कि वह किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है। कांग्रेस का चरित्र लोगों को केवल बेवकूफ बनाना है।’’ मोदी ने कहा कि अभी तक 232 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है और स्पष्ट है कि संप्रग सरकार बाहर होने के कगार पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक के चुनाव में अगली सरकार की आधारशिला रखी जा चुकी है। अगले चरण में वोट देने जा रहे लोगों की ड्यूटी है कि मजबूत एवं स्थिर सरकार सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस-राकांपा को राज्य में खाता भी नहीं खोलने दें।
मोदी ने कहा, ‘‘आप हमको मजबूत सरकार का जनादेश दीजिए और हम आपको मजबूत राष्ट्र देंगे।’’ मोदी के साथ पहली बार मंच साझा करते हुए उद्धव ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री की ‘‘मजबूत एवं निर्णायक नेता’’ के रूप में प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:11