कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल के बचाव में कूदे कमलनाथ

नई दिल्ली : कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि पार्टी को आत्मनिरीक्षण और खुद को चुस्त-दुरूस्त करना चाहिए।

लोकसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे के सवाल पर, कमलनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी केवल अंतिम आठ महीने मोर्चे पर थे। आप बात कर रहे हैं कि क्या उनका सरकार के प्रदर्शन और उपलब्धियों से कोई मतलब नहीं हैं, इसमें क्या तर्क है? मुझे नहीं लगता कि वह बोझ हैं या चीजों के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए।’

कमलनाथ ने एक न्यूज चैनल के टॉक शो में कहा कि पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष बनाया है और केवल पार्टी उन्हें इस पद से हटा सकती है लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती। कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के खाके के बारे में पूछे जाने पर निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ब्लाक स्तर पर पार्टी का ढांचा सुधारने पर ध्यान देने की जरूरत है।

कमलनाथ ने कहा, ‘जहां तक फिर से खड़ा करने की बात है, कांग्रेस को ब्लाक स्तर पर खुद पर गौर करने की जरूरत है। ऐसा क्यों हुआ? जनता ने सभी कल्याणकारी योजनाओं को हमारी उपलब्धियों के रूप में नहीं पहचाना। हमें ढांचागत मुददों पर गौर करना होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 23:56
First Published: Saturday, May 17, 2014, 23:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?