कांग्रेस ने खारिज की मोदी के खिलाफ मसूद की टिप्पणी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को सहारनपुर से अपने उम्मीदवार इमरान मसूद के नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी संबंधी विवादास्पद बयान को अस्वीकार किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंसा का परित्याग करती है चाहे वह भाषा की हो या कुछ और। हम भारत के विचारों की रक्षा के लिए भाजपा और साथ ही नरेन्द्र मोदी से राजनीतिक रूप से मुकाबले के लिए कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा पार्टीजन से विरोधियों और यहां तक कि कांग्रेस के कटु आलोचकों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करने के मामले में खुद को नियंत्रित रखने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस्तेमाल की गई भाषा एवं शब्द शालीनता और मर्यादा के दायरे के पार न जाएं। सुरजेवाला ने कहा कि जब उम्मीदवार से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि मसूद से कहा गया है कि वह मीडिया को उचित स्पष्टीकरण दें। सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया और भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए बयान को ‘भड़काऊ’ करार दिया और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें सहारनपुर की एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ‘बोटी-बोटी काटने’ की बात कहते हुए दिखाया गया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मसूद के खिलाफ जिले के देवबंद थाने में मामला दर्ज कराया गया।

वीडियो में इमरान मसूद को यह कहते दिखाया गया है कि, ‘अगर मोदी उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने का प्रयास करेंगे, तब हम उनकी बोटी-बोटी काट देंगे.. मुझे मारे जाने या किसी पर हमला करने में भय नहीं लगता। मैं मोदी के खिलाफ लडूंगा। वह समझते हैं कि उत्तरप्रदेश, गुजरात है। गुजरात में केवल 4 प्रतिशत मुसलमान है जबकि उत्तरप्रदेश में 42 प्रतिशत मुसलमान हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 18:18
First Published: Friday, March 28, 2014, 18:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?