कांग्रेस के मिस्त्री ने वड़ोदरा सीट से भरा पर्चा

वड़ोदरा : कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने आज यहां वड़ोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा। वर्तमान राज्यसभा सदस्य मिस्त्री गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। मिस्त्री ने 2004 में लोकसभा में साबरकांठा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन वह 2009 में चुनाव हार गए थे।

मिस्त्री (69) जब जिला चुनाव अधिकारी के सामने अपना पर्चा भरने पहुंचे तब उनके साथ गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया और अन्य थे। मोदी नामांकन भरने के अंतिम दिन नौ अप्रैल को पर्चा दाखिल कर सकते हैं। मिस्त्री ने नामांकन पत्र जमा करने के बाद कहा कि वह स्थानीय एम.एस. विश्वविद्यालय में पढ़ चुके हैं और उन्हें शहर के लोग गले लगाएंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी समझे जाने वाले नेता मिस्त्री ने कहा, ‘पर्चा भरने से पहले आज यहां 40 डिग्री तापमान के बाद भी हमारी रैली में करीब 15 हजार लोग पहुंचे थे। यह मेरी जीत का संकेत है।’ इसी बीच जिलाधिकारी ने बताया कि मिस्त्री के अलावा शहर कांग्रेस प्रमुख नरेंद्र रावत ने डम्मी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:12
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?