ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने गुजरात दंगों पर माफी मांगने के सवाल पर कहा कि पहले कांग्रेस को अपने पापों का लेखा-जोखा देना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान मोदी 2002 के गुजरात दंगों को लेकर माफी मांगने के सवाल को टाल गए। मोदी से पूछा गया था कि गुजरात दंगों के विषय में कई तरह के आरोप हैं, आपने खेद प्रकट किया है लेकिन माफी नहीं मांगी, ये लोग आपसे माफी मांगने को कह रहे हैं। उन्होंने इस पर सवाल किया कि ये कौन लोग हैं? क्या ये कांग्रेस है? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया। किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की। कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए।
जब मोदी से पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के इन बयानों से सहमत है कि वह देश के लिए खतरा हैं तो उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पिछले 10 साल में इस तरह की बात करते हुए कभी नहीं सुना। मोदी ने कहा,मैं 12 से 15 साल से मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा कर रहा हूं। अगर किसी व्यक्ति से खतरा होता तो गली-मोहल्लों में रहने वाले आम लोगों को भी होता। मोदी लहर को लेकर पूछे गए सवाल पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा की लहर है। मोदी की नहीं। मोदी पार्टी से बड़ा नहीं है।
2014 का लोकसभा चुनाव मोदी केन्द्रित नहीं है। मोदी ने विश्वास जताया कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पसंद की सीट नहीं मिलने संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा,मैं सीटों के वितरण का फैसला नहीं करता। मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अंगुली पकड़ कर चला हूं। उनसे बहुत कुछ सीखा है।
उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष की ‘टॉफी’ वाली टिप्पणी को लेकर वाक्युद्ध शुरू हो गया क्योंकि नरेंद्र मोदी ने उनकी तुलना एक बच्चे से कर दी लेकिन गांधी ने उन पर यह कहते हुए पलटवार किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गौतम अडानी को जमीनें बेहद कम कीमत पर मुहैया कराईं। मोदी ने कहा, राहुल की मानसिकता बचकानी हैं और वह देश के समक्ष महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की बजाय केवल गुब्बारों और टॉफियों के बारे में सोचते हैं। मोदी ने कहा, मैं उम्मीद करता था कि देश के समक्ष मौजूद मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच गंभीर बहस होगी लेकिन मैं निराश हूं। मुझे समझ में नहीं आता कि कांग्रेस ने एक ऐसे नेता को आगे क्यों किया है जिसका बालक मन बच्चों की चीजों में डूबा रहता है।
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 10:34