नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया कि वे पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) के सबसे बड़े संरक्षक हैं। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस और चिदंबरम पूंजीवाद के सबसे बड़े संरक्षक हैं।
भाजपा की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब सोमवार को ही चिदंबरम ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि उनके उदारीकरण का ब्रांड पूंजीवाद है और उनका मकसद एक खास वर्ग के कारोबारियों को खुश करना है।
प्रसाद ने कहा कि चिदंबरम सफेद झूठ बोल रहे हैं कि मोदी का बिजनेस मॉडल क्रोनी कैपिटलिज्म है। उन्होंने कहा कि 2जी घोटाला क्रोनी कैपिटलिज्म का सबसे नायाब उदाहरण है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव न लड़ने का चिदंबरम का निर्णय कांग्रेस की पहली खुली स्वीकारोक्ति थी कि वहां चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 19:34