तीन हत्याओं के आरोपी हैं मोदी के सबसे खास अमित शाह: कांग्रेस

तीन हत्याओं के आरोपी हैं मोदी के सबसे खास अमित शाह: कांग्रेस ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे मोदी के करीबी अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। सिब्बल ने अमित शाह पर तीन हत्याओं में शामिल होने का आरोप भी लगाया। सिब्बल ने कहा एनकाउंटर की शक्ल की गईं तीन हत्यों में अमित शाह दोषी है और वही मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि जेल में बंद वंजारा से अमित शाह की कई बार बातचीत हुई है। यही नहीं, सिब्बल ने दावा किया कि गुजरात सीएम ऑफिस को तुलसी राम प्रजापति के फर्जी एनकाउंटर की भी खबर थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुलसी राम प्रजापति एनकाउंटर केस में अमित शाह पर आरोप लगाते हुए सिब्‍बल ने कहा कि अमित शाह और सीनियर आईपीएस डी.जी. वंजारा के बीच कई बार बात हुई थी। सिब्‍बल ने अमित शाह के कॉल डिटेल्स पूरा ब्‍यौरा मीडिया के सामने रखा।

सिब्बल ने कहा कि 26 दिसंबर 2006 में हुए तुलसीराम प्रजापित केस में यह बात साफ हो चुकी है कि यह फर्जी एनकाउंटर था। इसके बारे में सीएम ऑफिस को पूरी जानकारी थी। मोदी का एनकाउंटर की जानकारी न होने पर सवाल खड़ा करते हुए सिब्बल ने कहा कि मोदी संभावित आरोपी है। कपिल ने कहा कि हमें इस बात पर हैरानी है कि अभी तक पराग शाह को सीबीआई ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया और मोदी की जांच क्यों नहीं की।

गौर हो कि दिसंबर 2006 को तुलसी प्रजापति का एनकाउंटर हुआ था। बाद में मामले की जांच कर रहे सीबीआई ने बताया कि मुठभेड़ को अंजाम तक पहुंचाने वाले आशीष पंड्या ने खुद ही अपने कंधे पर गोली चलाई और मुठभेड़ में जख्मी होने कि कहानी बनाई थी।


(एजेंसी इनपुट के साथ)





First Published: Monday, April 21, 2014, 15:17
First Published: Monday, April 21, 2014, 15:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?