जेटली का पलटवार, क्लब-75 का हिस्सा नहीं होंगे अमरिंदर

नई दिल्ली : कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ‘160 सदस्यीय क्लब’ वाली चुटकी के बाद भाजपा नेता अरूण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस संभवत: सिमट कर क्लब-75 में आ जाएगी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ‘निश्चित तौर पर’ उसका हिस्सा नहीं होंगे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और कैप्टन अमरिन्दर सिंह दोनों अमृतसर अमृतसर लोकसभा सीट से आमने-सामने हैं। जेटली के खिलाफ कांग्रेस की ओर से कैप्टन को उतारने की घोषणा किए जाने के बाद से ही दोनों वाकयुद्ध में उलझे हुए हैं। जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘कैप्टन की अनाप शनाप बोलने की आदत है। कैप्टन कांग्रेस के असंतुष्ट सदस्य हैं। अपनी कमजोर पड़ती किस्मत पर ध्यान दें। अगले लोकसभा में कांग्रेस संभवत: घटकर क्लब-75 में आ जाएगी। आप निश्चित रूप से उस क्लब 75 के सदस्य नहीं रहेंगे।’

कैप्टन अमरिंदर ने आरोप लगाया है कि जेटली गुपचुप तौर पर प्रधानमंत्री बनने का सपना पाल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता पार्टी को 160 सीटों तक सीमित रखना चाहते हैं ताकि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का रास्ता अवरूद्ध कर सकें। चुटकी लेते हुए जेटली ने कहा कि सिंह भाजपा में लोगों के नरेन्द्र मोदी विरोधी होने को लेकर चिंतित हैं। अपनी पार्टी के लिए चिंतित होने की सलाह देते हुए जेटली ने कहा, ‘मोदी को लेकर आपकी चिंता के लिए धन्यवाद कैप्टन साहब।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 21:30
First Published: Friday, March 28, 2014, 21:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?