बीजेपी का प्रचार करने पर रामदेव की शिकायत करेगी कांग्रेस

लखनऊ : कांग्रेस योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ बगैर इजाजत योगशिविरों के बहाने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के आरोप में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री के. रहमान खान ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रामदेव योग शिविरों की आड़ में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा से मुलाकात करके उनसे रामदेव द्वारा योग शिविरों की आड़ में गलत तरीके से भाजपा का प्रचार करने की शिकायत करेगा।

गौरतलब है कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ रहे योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हाल में प्रदेश में जगह-जगह योग शिविर आयोजित करके उसकी आड़ में भाजपा के पक्ष में फिजा बनाने की कोशिश के आरोप लगे हैं। फतेहपुर में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:46
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:46
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?