पणजी: तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्राएन ने यहां शुक्रवार को कहा कि इस चुनाव में सिर्फ एक कोच भरने लायक ही कांग्रेसी सांसद जीत पाएंगे। ओब्राएन ने कहा कि याद रखिए रेलवे के डिब्बे में सिर्फ 72 सीटें ही होती हैं।"
दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी चर्चिल अलेमाओ के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पार्टी प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बातचीत की। ओब्राएन ने कहा कि तृणमूल लोकसभा में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और उनकी पार्टी के सहयोग के बगैर कोई भी सरकार सत्ता में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों की अगुआई करने से पीछे नहीं हटेंगी। ओब्राएन ने कहा कि इसे तीसरा मोर्चा नहीं कहा जाएगा, बल्कि यह अखिल भारतीय संघीय मोर्चा होगा जिसमें अपने राज्यों में विकास के मोर्चे पर अच्छी पृष्ठभूमि वाले मुख्यमंत्री शामिल किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 18:39