
बालोतरा (बाड़मेर) : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस और संप्रग सरकार पर हमले तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस और केन्द्र की संप्रग सरकार दस साल से उन्हें जेल में डालने का षडयंत्र कर रही है, लेकिन वह झूठे आरोपों से तप कर बाहर निकले हैं।
मोदी ने यहां पार्टी उम्मीदवार कर्नल सोना राम के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे फंसाने के लिए और जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए आईबी और सीबीआई ने चौबीस घंटे ओवर टाइम काम किया लेकिन मैं इन झूठे आरोपों से तप कर बाहर निकला हूं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सत्ता के लोग, सत्ता में बने रहने के लिए और सत्ता से बाहर के लोग सत्ता में वापस आने के लिए कोशिश करते है लेकिन देश में यह पहला चुनाव है जिसमें सत्ता में बैठे लोग अन्य लोगों के साथ मिलकर मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए जुटे हैं।
मोदी ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने अमृतसर से जो नामांकन पत्र भरा है उसमें अपने बैंक खातों की जानकारी नहीं दी। इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा हमने सुना है की अमरिंदर के बेटे और उनकी पत्नी के जिनीवा के बैंक में खाते हैं।
काले धन पर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश का कोई नागरिक काले धन को देश में वापस लाने के लिए मना नहीं कर रहा, सिर्फ चोर, लुटेरे काला धन वापस लाने के लिए मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम सत्ता में आये तो विदेशों में पड़ा काला धन देश में वापस लेकर आयेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 23:26