भरतपुर : पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने विश्वास जताया है कि लोकसभा चुनावों के परिणामों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 275 से 280 सीटे मिलेंगी और नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
अपने निवास स्थान पर संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के लिये यह सबसे खराब चुनाव साबित होगा, क्योंकि कांग्रेस को मुश्किल से 100 सीटें भी नहीं मिल पायेंगी। पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राजग को 275-280 सीटें मिलेंगी और नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेश नीति में और धारा 370 में कोई बदलाव व्यावहारिक नहीं होगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह की सोनिया गांधी के प्रति वफादारी के कारण प्रधानमंत्री पद की छवि खराब हुई है, जिसका विस्तार से जिक्र प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार ने अपनी पुस्तक में किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने सही दिशा में अपने आप में बदलाव किया है और वे एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 00:28