
अहमदाबाद : राहुल गांधी पर दलितों से जुड़ा बयान देकर विवादों में घिरे रामदेव के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज हुईं जबकि योगगुरु ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी दलित समुदाय का अपमान नहीं किया और उनकी टिप्पणी में इस्तेमाल ‘हनीमून’ शब्द को ‘कुछ लोग’ अपने निहित राजनीतिक स्वाथरें के लिए उछाल रहे हैं।
रामदेव ने अपनी टिप्पणी से ‘किसी भी संदर्भ में भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए फिर से ‘खेद’ जताया। रामदेव ने यहां उनके भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आयोजित योग शिविर के लिए आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने कभी दलितों का अपमान नहीं किया। राजनीतिक दलों ने उस शब्द को तोड़मरोड़ के पेश करके दलितों का अपमान करने का प्रयास किया है।
रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने निहित राजनीतिक हित पूरा करने के लिए ‘हनीमून’ शब्द पर विवाद पैदा किया है। फिर भी अगर किसी संदर्भ में, अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उसके लिए अपना खेद जताता हूं। अहमदाबाद के एक गैरसरकारी संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान से दलित समुदाय का अपमान करने के लिए रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और उनके खिलाफ अजा, अजजा अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 09:35