कांग्रेस के खून में है भ्रष्टाचार: मोदी

कांग्रेस के खून में है भ्रष्टाचार: मोदीबैतूल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के 10 वर्षो के शासनकाल में हुए घोटालों की चर्चा करते हुए हमला किया और कहा कि कांग्रेस के खून में ही भ्रष्टाचार है।

मध्य प्रदेश के बैतूल में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की रगों में भ्रष्टाचार है। वह हर स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त है, सच्चाई तो यह है कि उसके खून में ही भ्रष्टाचार है।

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि उस समय तो पूरे देश में पंचायत से लेकर केंद्र तक में कांग्रेस की ही सरकार थी, फिर क्या बात थी कि दिल्ली से भेजा गया एक रुपया घिसकर 12 पैसे रह जाता था। कौन सा पंजा था जो इस रुपये को घिस देता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 17:50
First Published: Friday, April 18, 2014, 17:50
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?