उमर के कटाक्ष पर बीजेपी ने किया पलटवार

नई दिल्ली : भाजपा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा पार्टी पर किए गए कटाक्ष के पलटवार में आज कहा कि उन्हें अपने राज्य को सुशासन देने पर ध्यान लगाना चाहिए जहां निर्वाचित प्रतिनिधि तक अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने विवादास्पद बयान दिया था कि मोदी के आलोचकों को चुनाव बाद पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। इस टिप्पणी पर उमर ने कटाक्ष करते हुए कहा वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का विरोध करना नहीं छोड़ेंगे भले ही इसके लिए उन्हें पाकिस्तान क्यों ना जाना पड़े।

भाजपा ने गिरिराज के इस बयान से अपने को अलग कर लिया है। पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब पार्टी ने विवादास्पद बयान से अपने को अलग कर लिया है तो सबको इस बारे में भाजपा का रूख से स्पष्ट हो जाना चाहिए।

सीतारमण ने कहा, उमर का पाकिस्तान जाना या मोदी की आलोचना करना ठीक है लेकिन साथ ही उन्हें याद रखना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में सरपंच और उनके परिवार के लोगों की हत्याएं हो रही हैं। उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि पूर्व में भी उनके राज्य में कानून व्यवस्था की समस्याएं खड़ी हुई हैं और वह निर्वाचित प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को इधर-उधर की टिप्पणी करने की बजाय अपने राज्य में सुशासन देने में पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि वहां के लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, April 22, 2014, 14:41
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 14:41
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?