दिल्ली में व्यापक प्रबंधों के बीच मतगणना

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा सभी सात मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां 20 हजार से अधिक ईवीएम हैं। शहर में मतगणना केंद्रों पर दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की प्लाटून आंतरिक सुरक्षा घेरा बनाएगी जबकि दिल्ली पुलिस बाहर में सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

हर भवन के बाहर पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए तथा मतगणना केंद्रों के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के रिजर्व फोर्सेज के जवानों को हमेशा तैयार रहने को कहा गया है। हर मतगणना केंद्र पर हर विधानसभा क्षेत्रों के लिए दस कमरे होंगे। दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र हैं।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा कि डाक मतपत्रों की पहले गिनती होगी। तीस मिनट बाद ईवीएम खोली जाएंगी। सहायक चुनाव अधिकारी डाक मतपत्रों की गणना का पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के विनियमों के अनुसार हर संसदीय सीट पर 10 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात होंगे ओर हर मतगणना टेबल पर एक सहायक चुनाव पंजीकरण अधिकारी होंगे।

पिछले एक सप्ताह के दौरान देव ने इंतजाम का जायजा लेने के लिए सभी सात मतगणना केंद्रों का दौरा किया। मतगणना परिसरों में मोबाइल फोनों और अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन चुनाव अधिकारी परिणाम भेजने के लिए लैपटॉप एवं अन्य उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतगणना पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों और चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को मतगणना केंद्रों पर नहीं जाने दिया जाएगा। मीडिया पर भी मतगणना केंद्रों में प्रवेश पर रोक होगी। देव ने कहा कि पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। वर्ष 2009 के पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीती थीं। इस बार एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

शहर में सात केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच 20000 से अधिक ईवीएम रखी गयीं है जिनमें लोकसभा चुनाव के लिए 150 से अधिक उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर कैद है। दिल्ली में 10 अप्रैल को लोसकभा चुनाव में 65.09 फीसदी मतदान हुआ था जो एक उच्च मतदान प्रतिशत है।
First Published: Thursday, May 15, 2014, 20:57
First Published: Thursday, May 15, 2014, 20:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?