कानपुर सीट की मतगणना कैमरों की निगरानी में होगी

कानपुर : कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा की दोनों सीटों की 16 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कर ली है। समूचे मतगणना केंद्र के भीतर से बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि प्रशासन और पुलिस अधिकारी पल पल की खबर लेते रहें। प्रशासन ने विजयी प्रत्याशी के किसी भी तरह के जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

जिला प्रशासन को उम्मीद है कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक दोनों सीटों के परिणाम आ जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर शहर और अकबरपुर सीट की मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालने से लेकर और मतगणना खत्म होने के बाद उसे रखवाने की पूरी व्यवस्था पल पल कैमरे में कैद होगी और इन सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम रोशन जैकब करेंगी। इस बार कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना शहर के बाहर नौबस्ता गल्ला मंडी में होगी जबकि पिछले लोकसभा चुनावों में यह शहर के अंदर पालीटेक्निक में होती थी।

डीएम जैकब ने शहर के सभी स्कूल, कालेज 16 मई को बंद करने के आदेश दिये है तथा सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:26
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?