ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम चुनाव 2014 के लिए मतों की गिनती का काम 16 मई को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतों की गिनती का काम ठीक 8 बजे सुबह शुरू हो जाएगा और शीघ्र ही रुझान आने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि डाक मतों की गिनती के रुझान सबसे पहले जारी किए जाएंगे। देश के 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में कई चरणों में हुए चुनाव के लिए 7 अप्रैल को मतदान शुरू हुआ और सोमवार को समापन हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 09:40