नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे देश को 16 मई को होने वाली मतगणना का इंतजार है। देश की राजधानी दिल्ली में 82 लाख वोटों की गिनती सात मतगणना केंद्रों पर होगी, जहां दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सात कंपनियों के 7,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए 10 अप्रैल को हुए मतदान के बाद से ही कुल 2,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कड़ी सुरक्षा में हैं। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 57 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 150 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना प्रक्रिया में लगभग 10,000 कर्मचारी शामिल होंगे।
दिल्ली में 1.27 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 82 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आर्यभट्ट पॉलीटेक्निक अशोक विहार, आईटीआई-नंद नगरी, राष्टमंडल खेलगांव-पूर्वी दिल्ली, एनपी बेंगाली गर्ल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल-गोल मार्केट, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-बवाना, इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी-द्वाराका और जीजाबाई महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-गुलमोहर पार्क में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किसी को भी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ मतगणना केंद्र में आने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए खास कमरे बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के प्रौढ़ व्यक्ति को मतगणना एजेंट बनाने की सलाह दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:22