राहुल के प्रति सोनिया के ‘अंधे प्यार’ ने देश को ‘बर्बाद’ किया: मोदी

राहुल के प्रति सोनिया के ‘अंधे प्यार’ ने देश को ‘बर्बाद’ किया: मोदीहावेरी/चिकबल्लारपुर (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला बोलते हुए रविवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के प्रति सोनिया गांधी के ‘‘अंधे प्यार’’ ने देश को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया है और संप्रग सरकार उनके ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ से चलती है।

मोदी ने उत्तर कर्नाटक के हावेरी में गांधी परिवार के सदस्यों का नाम लिये बिना कहा, ‘‘एक मां के अपने पुत्र के प्रति अंधे प्यार ने देश को बर्बाद कर दिया है, जिस पुत्र के लिए यह सब किया गया है.क्या इससे कुछ बाहर आएगा? क्या कुछ है? क्या कुछ होगा? क्या आप उन पर विश्वास कर पाएंगे? क्या देश उन पर विश्वास करेगा?’’

मोदी ने संप्रग सरकार को सोनिया गांधी द्वारा ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ से संचालित करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखी पुस्तक के तथ्यों को लेकर हमला किया। बारू ने अपनी पुस्तक ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर.द मेकिंग एंड अनमेकिंग आफ मनमोहन सिंह’’ में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सिंह ने गांधी के समक्ष ‘‘समर्पण’’ कर दिया था और दूसरे नम्बर पर काम कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 19:28
First Published: Sunday, April 13, 2014, 19:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?