
नई दिल्ली : बीजेपी ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी अगर नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़तीं तो अच्छा होता क्योंकि देश को प्रियंका से जुड़े मिथक का भी सच जानना चाहिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ही परिवार के इर्द-गिर्द का जमावड़ा है जिसमें राहुल गांधी का करिश्मा नहीं चलने पर प्रियंका को ही विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि आज के हालात 1977 की तरह हैं जहां परिवार का करिश्मा धूमिल हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार का करिश्मा खत्म हो गया। लेकिन यह पार्टी जो बस एक परिवार के इर्द-गिर्द का जमावड़ा है, शायद महसूस करने लगी है कि परिवार के वर्तमान नेता कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं। इस समस्या का वास्तविक समाधान कांग्रेस को ज्यादा संगठित पार्टी बनाना है।
उन्होंने अपने लेख में लिखा, कांग्रेस पार्टी के पास समाधान है कि यदि परिवार का कोई वर्तमान नेता विफल हो जाता है तो उसका विकल्प केवल परिवार का दूसरा सदस्य हो सकता है। मैंने करीब करीब ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया था। मैं केवल यही चाहता था कि वाराणसी में इस समाधान को वाकई लागू किया जाता। देश को अब परिवार के दूसरे सदस्य के मिथक की सचाई भी जाननी चाहिए। जेटली का यह बयान इन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि प्रियंका गांधी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा होने जाहिर की थी लेकिन पार्टी आलाकमान ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं थी।
प्रियंका ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय व्यक्तिगत है और वह ऐसा चाहेंगी तो उनका परिवार पूरे दिल से उनका समर्थन करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 20:12