उन्नाव/फतेहपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज जनता से लोकसभा चुनाव में ताकत देकर बसपा को सत्तातुरुप बनाने का आहवान किया और कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आ गयी तो देश किसी भी वक्त साम्प्रदायिक दंगों की चपेट में आ सकता है।
मायावती ने उन्नाव तथा फतेहपुर में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि बसपा वादे नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है। इसलिये दूसरे दलों के विपरीत अपना कोई चुनाव घोषणापत्र जारी नहीं करती। देश के व्यापक हित के लिये बसपा को सत्ता संतुलन के लिहाज से निर्णायक स्थिति में लाना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे आदमी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जिसने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे करवाए। अगर ऐसा इंसान देश का प्रधानमंत्री बन गया तो देश किसी भी वक्त दंगों की चपेट में आ सकता है। मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस के भ्रष्टाचार, भाजपा की साम्प्रदायिकता और सपा के गुंडाराज से मुक्ति पाने के लिये बसपा को सत्ता में लाना होगा।
उन्होंने कहा कि बसपा ने लोकसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गो का ख्याल रखा है। इस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 19 मुसलमानों को टिकट दिया। लिहाजा मुसलमान अपना वोट बसपा को ही दें। मायावती ने अपने दलित वोटों को एकजुट करने का प्रयास करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां नौकरियों में दलितों का आरक्षण खत्म कराने की फिराक में हैं। उनके मंसूबों को नाकाम करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 21:58