
नई दिल्ली : भाकपा और माकपा तमिलनाडु में 18 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि तमिलनाडु में भाकपा और माकपा पहली बार मिलकर 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम ये सीटें जीतने के लिए लड़ रहे हैं।’ चुनाव बाद के परिदृश्य के बारे में पूछने पर येचुरी ने कहा कि चुनाव के बाद क्या होता है, वह चुनावी नतीजे देखने के बाद ही तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वाम दल गैर कांग्रेस और गैर भाजपा सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी सरकार बनाने के लिए प्रयासरत होंगे जो जनता के अनुकूल वैकल्पिक नीतियों को लागू करेगी।
माकपा और भाकपा ने 6 मार्च को जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक के साथ नाता तोड़ लिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 16:59