सीपीएम ने त्रिपुरा में दोनों सीटों पर कब्जा जमाया

अगरतला : त्रिपुरा पूर्व (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से माकपा के जितेंद्र चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सचित्र देबबर्मा को 4,84,358 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी।

चौधरी को 6,23,771 मत मिले जबकि देबबर्मा को 1,39,413 मत मिले। त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी अरूणोदय साहा को 5,03,486 मतों के अंतर से पराजित किया।

दत्ता को 6,71,665 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी साहा को 1,68,179 मत मिले। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 11:40
First Published: Saturday, May 17, 2014, 11:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?