
हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन पर गतिरोध शुक्रवार शाम समाप्त हो गया, जब भाजपा ने इच्छापुरम सीट छोड़ने और पूरे आंध्र प्रदेश में 13 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की सहमति जताई।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, आंध्र प्रदेश इकाई अध्यक्ष के हरिबाबू, तेदेपा सांसद वाई सत्यनारायण चौधरी और पूर्व सांसद के राममोहन राव ने उस संकट के समाधान के लिए आज शाम वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू के यहां स्थित आवास पर मुलाकात की जिससे गठबंधन टूटने का खतरा पैदा हो गया था। भाजपा को गठबंधन के तहत शुरू में आंध्र प्रदेश के 13 जिलों में विधानसभा की 14 और लोकसभा की चार सीटें मिली थीं।
तेदेपा ने कल यह कहकर संकट खड़ा कर दिया था कि भाजपा ने कुछ स्थानों पर ‘कमजोर’ उम्मीदवार उतारे हैं और इससे अंतत: प्रतिद्वंद्वियों को लाभ होगा और गठबंधन की संभावनाओं को क्षति पहुंचेगी। चंद्रबाबू नायडू ने कल शाम विजियानगरम जिले में पार्वतीपुरम में एक जनसभा को संबोधन में भाजपा के उम्मीदवारों के चयन पर अपनी अप्रसन्नता जतायी थी। उन्होंने कहा था कि हमने भाजपा के साथ इसलिए गठबंधन किया था ताकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और देश को भ्रष्ट और अयोग्य कांग्रेस शासन से मुक्ति दिलायें। यह गठबंधन हमारे राज्य के हित में भी था लेकिन भाजपा ने कुछ स्थानों पर बहुत कमजोर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिससे केवल प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को लाभ होगा।
वह कल रात ही विशाखापट्टनम से हैदराबाद पहुंचे तथा जावड़ेकर भी मतभेदों को दूर करने के लिए हैदराबाद पहुंचे। जावड़ेकर ने पहले चौधरी से बात की और उसके बाद दो घंटे तक चंद्रबाबू से चर्चा की। चंद्रबाबू के साथ बैठक के बाद बाहर निकलकर जावड़ेकर ने जोर देकर कहा कि ‘गठबंधन जारी रहेगा’। वह उसके बाद आगे की बातचीत के लिए वेंकैया नायडू के आवास के लिए रवाना हो गए। वहीं चंद्रबाबू प्रचार के लिए कृष्णा जिला रवाना हो गए। यद्यपि तेदेपा चाहती थी कि भाजपा 14 विधानसभा सीटों में से सात छोड़ दे लेकिन भाजपा केवल इच्छापुरम सीट छोड़ने को सहमत हुई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हरिबाबू ने कहा कि आपत्तियां किसी भी गठबंधन में स्वाभाविक है लेकिन हमने उन पर सद्भावपूर्ण माहौल में चर्चा की और सब कुछ सुलझ गया है। उन्होंने कहा कि तेदेपा-भाजपा गठबंधन को दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में सत्ता प्राप्त करने का भरोसा है। आंध्र प्रदेश में सात मई के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल समाप्त हो जाएगी। भाजपा ने सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है जिस पर वह चुनाव लड़ेगी। तेदेपा को 10-15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी करनी है क्योंकि उसने सुबह 23 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 22:47