
आगरा : बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को दलितों और मुस्लिमों से कहा कि वे एकजुट होकर पूरे दिल से उनकी पार्टी का समर्थन करें ताकि पार्टी को पर्याप्त सीटें मिल सकें और ‘दलित वर्ग की एक बेटी प्रधानमंत्री बन सके।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस के 50 साल तथा भाजपा के छह साल के शासन के दौरान दलितों और अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सिर्फ बसपा ही दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करें। भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि यह पूंजीपतियों और धन्ना सेठों की पार्टी है, जिनके पैसे से चुनाव लड़े जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जीत जाती है तो वह उनके लिए काम करेगी जिन्होंने उनके चुनाव खर्च के लिए पैसे दिए हैं। नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अब अपनी दलित जड़ों के बारे में बोलने लगे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि दलितों में से किस जाति से वह आते हैं। मोदी की 2002 के दंगों के लिए आलोचना करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर गलती से भी मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो देश सांप्रदायिक दंगों में उलझ जाएगा और नष्ट हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो सांप्रदायिक सौहार्द है और न ही कानून व्यवस्था। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों प्रभावित हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 22:37