जौनपुर : बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बसपा के मिर्जापुर-वाराणसी के जोनल कोआर्डिनेटर रामकुमार कुरील ने बताया कि धनंजय पार्टी के नियमानुकूल आचरण नहीं कर रहे हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उनको पार्टी से निकालने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर सांसद चुने गये धनंजय ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वह 22 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार वह बसपा का टिकट मांग रहे थे जिसके मना होने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बसपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय को अपना प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 22:50