सितारों के लिए आसान नहीं रही सियासी डगर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की चुनावी रणभूमि में किस्मत आजमाने उतरे आठ सितारों में से सात को शिकस्त का सामना करना पड़ा। केवल भाजपा की हेमामालिनी ही मथुरा से जीत हासिल कर सकीं।

भाजपा की हेमामालिनी ने मथुरा सीट पर ‘मोदी लहर’ का भरपूर फायदा उठाकर 5, 74, 663 वोट हासिल किये और रालोद सांसद जयन्त चौधरी को तीन लाख 30 हजार 743 मतों के भारी अंतर से परास्त किया। वहीं, कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी 3,00,748 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहीं और उन्होंने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी।

कांग्रेस के राज बब्बर को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह के हाथों पांच लाख 67 हजार 262 करारी हार झेलनी मिली। लखनऊ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर ‘खास’ बनने उतरे जावेद जाफरी केवल 41, 240 मत ही हासिल कर सके और पांचवें स्थान पर रहे।

मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी नगमा 42,911 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि जौनपुर में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन केवल 42, 759 मत ही पा सके। समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकीं जयाप्रदा इस बार राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर बिजनौर सीट से किस्मत आजमाने उतरी, लेकिन कुल 24, 348 मत ही पा सकीं और चौथे स्थान पर रहीं।

दूसरी तरफ, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ राजनीतिक पिच पर बल्लेबाजी में बुरी तरह नाकाम साबित हुए और फूलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चौथे नम्बर पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 19:33
First Published: Sunday, May 18, 2014, 19:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?