भाजपा जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत

मउ : उत्तर प्रदेश के मउ में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियां करा कर लौट रहे पार्टी जिलाध्यक्ष की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से मौत हो गयी, जबकि पार्टी के जिला महामंत्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घोसी लोकसभा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक आवास के सामने मोदी की रैली की तैयारियां पूरी करा कर कार से वापस लौट रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राय और जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह का वाहन थाना सरायलखन्ती क्षेत्र के अक्षार गांव के पास 8-9 मई की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे एक ट्रक से टकरा गया।

इस हादसे में राय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सिंह गंभीर रप से घायल हो गये। उन्हें नाजुक हालत के मद्देनजर उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया तथा उसका वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 14:33
First Published: Saturday, May 10, 2014, 14:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?