आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव की उम्मीदवारी वाले आजमगढ़ की जिलाधिकारी को यादव की रिश्तेदार बताते हुए उन पर सपा मुखिया को चुनाव जिताने के लिये पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से उन्हें फौरन हटाने की मांग की।
वहीं, आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रमाकान्त यादव ने एक स्थानीय निवासी को चुनाव पर्यवेक्षक बनाए जाने और सपा पर वोट खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये बांटने का लक्ष्य रखने का आरोप लगाया है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि आजमगढ़ की जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) नीना शर्मा सपा मुखिया की रिश्तेदार हैं और वह उन्हें चुनाव जिताने के लिये हर कोशिश कर रही हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को उन्हें फौरन हटाना चाहिए।
गौरतलब है कि नीना पर सपा प्रमुख के पक्ष में काम करने का आरोप वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी लगा था। उस समय नीना मैनपुरी की जिलाधिकारी थीं, जहां से मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे थे। विपक्षी दलों की शिकायत पर आयोग ने उन्हें हटा दिया था। बसपा महासचिव ने आरोप लगाया कि प्रशासन के नजरों के सामने सपा के अनाधिकृत लोग बिना पास लगाये खुलेआम मुलायम के लिए प्रचार कर रहे हैं और कोई भी अधिकारी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 16:35