ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार चेन्नई : डीएमके के वरिष्ठ नेता एमके स्टालिन ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार, स्टालिन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेवारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया। वहीं, डीएमके प्रमुख करूणानिधि ने इस मसले पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।
गौर हो कि लोकसभा चुनाव में डीएमके का तमिलनाडु में पूरी तरह सफाया हो गया। डीएमके की वोट हिस्सेदारी इस चुनाव में 25 प्रतिशत से 1.6 प्रतिशत घट कर 23.4 प्रतिशत हुई लेकिन इसके बावजूद खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई। एम करूणानिधि की अगुवाई वाली द्रमुक ने 2009 में 18 सीटों पर कामयाबी प्राप्त की थी।
वहीं, चिर प्रतिद्वंद्वी डीएमके और कांग्रेस का सफाया करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता राज्य में 39 में से 37 लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रहीं और कुल 44.3 प्रतिशत वोट हासिल किया जबकि 2009 में जया की पार्टी को 23 प्रतिशत वोट मिले थे।
First Published: Sunday, May 18, 2014, 14:02