
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी को एक अच्छे इवेंट मैनेजर बताए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि क्या देश को एक नेता या इवेंट मैनेजर की जरूरत है? पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान आडवाणी द्वारा नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि हाल ही में उनकी नजर आडवाणी के उस कथन पर कि वह एक अच्छे इवेंट मैनेजर हैं, क्या देश को एक नेता या इवेंट मैनेजर की जरूरत है?
भाजपा से नाता तोड लिए जाने के बाद भी हाल में राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक के दौरान नीतीश को आडवाणी से गरमजोशी के साथ मिलते हुए कैमरे में कैद किया गया था। नीतीश ने भाजपा के नए नेतृत्व (नरेंद्र मोदी) पर प्रहार करते हुए अपने वरिष्ठ नेता को गांधीनगर में कैद कर देने का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 22:45