कांग्रेस को समर्थन देकर अपना वोट खराब न करें मुसलमान: मायावती

कांग्रेस को समर्थन देकर अपना वोट खराब न करें मुसलमान: मायावतीगाजियाबाद : जामा मस्जिद के शाही इमाम द्वारा मुस्लिमों से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील के एक दिन बाद, बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि इस पार्टी को वोट देना व्यर्थ होगा क्योंकि वह पहले से ही दौड़ से बाहर है।

मायावती ने यहां कवि नगर के रामलीला मैदान में बसपा की रैली में कहा, मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करती हूं कि वे कांग्रेस को वोट नहीं दें। कांग्रेस का समर्थन करने से आपका वोट व्यर्थ होगा क्योंकि पार्टी की स्थिति केवल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में खराब है।

उन्होंने कहा, मुस्लिमों को भाजपा या समाजवादी पार्टी को भी वोट नहीं देना चाहिए और उन्हें बसपा का समर्थन करना चाहिए जो आम चुनावों में उनका ख्याल रखती है। गौरतलब है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल मुस्लिमों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी और बसपा को अवसरवादी पार्टी कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि क्षेत्रीय दलों को समर्थन देने से वोट बेकार जाएगा। मायावती ने मुस्लिमों से गाजियाबाद के बसपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से जीत दिलाने की अपील की ताकि कांग्रेस के उम्मीदवार (राज बब्बर) की जमानत भी जब्त हो जाए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए मायावती ने कहा, कांग्रेस अपने युवराज (राहुल गांधी) के समर्थन पर ये चुनाव लड़ रही है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने ऐसे व्यक्ति (नरेंद्र मोदी) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जिसकी सरकार से वर्ष 2002 गोधरा दंगों के लिए हमेशा सवाल पूछे जाते हैं।

मायावती ने कहा, हमें भाजपा को सत्ता में आने से रेाकना चाहिए क्योंकि अगर इस तरह का व्यक्ति (मोदी) प्रधानमंत्री बनता है तो कभी भी सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं और देश में कई दंगे होंगे। बसपा प्रमुख ने दलित, मुस्लिम, ब्राहमण और सिख समुदायों से बसपा का समर्थन करने के लिए कहा ताकि हम सांप्रदायिक ताकतों को केन्द्र की सत्ता हथियाने से रोक सकें। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब उसने केन्द्र में छह साल तक शासन किया तो उसने लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और उत्तर प्रदेश का विकास करने में नाकाम रही।

पृथक पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य की मांग करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा ने इस संबंध में केन्द्र को पत्र लिखा है लेकिन केन्द्र ने कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नीत सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में विकास नहीं कर रही है। मायावती ने कानून व्यवस्था के लिए सपा की आलोचना की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:53
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?