वंशवादी राजनीति पार्टी के लिए घातक : जेटली

वंशवादी राजनीति पार्टी के लिए घातक : जेटलीनई दिल्ली : वंशवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि लोकतांत्रिक ढांच में इस तरह का नेतृत्व किसी भी राजनीतिक दल के लिए खतरनाक है।

भाजपा नेता अरूण जेटली ने अपनी प्रचार डायरी में कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि नेतृत्व के रूप में अनिश्चित काल तक किसी वंश का बने रहना किसी भी दल के लिए घातक है। किसी भी दल की मजबूती केवल इतनी ही है जितना वंश की पीढ़ियों की स्वीकार्यता होती है।’

अमृतसर सीट से चुनाव लड़ रहे जेटली ने अनुमान जताया कि 16वें लोकसभा में कांग्रेस दोहरे अंक में सिमट कर रह जाएगी जो पार्टी के लिए सबसे खराब रिकॉर्ड होगा। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘2014 के आम चुनाव खत्म होने के कगार पर पहुंचने के साथ उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी दोहरे अंक तक सिमटकर रह जाएगी।’


कांग्रेस उपाध्यक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का नेतृत्व देश और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने में विफल रहा। एक वंशवादी राजनीति उसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। यह समझा जाता है कि अगर वंश का एक सदस्य उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता है तो वंश के दूसरे सदस्य पर निर्भरता होनी चाहिए।’ चुनावी हार को ‘नैसर्गिक प्रक्रिया का हिस्सा’ बताते हुए भाजपा नेता ने कांग्रेस को सलाह दी कि ‘शालीन व्यवहार’ करें और हार से सीखें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 20:50
First Published: Sunday, May 11, 2014, 20:50
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?