नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश की जांच कर रहा EC

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज कहा कि वह इन शिकायतों की जांच कर रहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी सहित 41 लोकसभा सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान एक वीडियो संदेश देकर चुनाव कानूनों का उल्लघंन किया।

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हां, एक शिकायत आई थी..मामले की जांच की जा रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा, मोदी द्वारा वाराणसी के मतदाताओं को संबोधित कर वोट मांगना जनप्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। पार्टी ने मोदी और भाजपा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी ने वाराणसी की ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ के बारे में बात की और शहर के मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट के जरिए एकता एवं सद्भाव की भावना दर्शाएं।

वाराणसी के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में करीब 6,000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहने की शिकायतों के बारे में जुत्शी ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बाबत अंतरिम रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि कुछ लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम नहीं मिला जबकि उन्होंने पिछले चुनावों में वोट डाले थे। जुत्शी ने कहा कि नाम गायब होने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि गलत तरीके से नाम हटाए गए होंगे तो सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:43
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?