नई दिल्ली : भाजपा की आलोचना के बीच चुनाव आयोग ने आज यह पता लगाने के लिए आगे की जांच के आदेश दिए कि बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में मतदान के दौरान मतदान केंद्र के ईवीएम क्षेत्र में दाखिल होकर क्या राहुल गांधी ने चुनाव कानूनों का उल्लंघन किया।
आयोग को सोमवार तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है और उसी दिन इस मुद्दे पर विचार किया जा सकता है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आज शाम एक मैराथन बैठक के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया कि इस मामले में किसी तरह का निर्णय लेने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में विस्तृत जांच करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा।’ चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने आज कहा था कि आयोग इस मुद्दे पर फैसला ले रहा है और ‘इसे टालने की कोशिश नहीं कर रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हम टालने की कोशिश नहीं कर रहे। 4-5 जगहों से सूचनाएं आ रही हैं। मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि हम फैसला लेंगे। हमने इस पर जानकारी मांगी है। हो सकता है जानकारी आ गई हो या आने वाली हो।’
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कल संवाददाताओं से कहा था, ‘यह एक तथ्य है कि राहुल मतदान केंद्र में ईवीएम देख रहे थे।’ संपत ने कहा था कि इस घटना की जांच कानून के मुताबिक की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:30