नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरुवार को वाराणसी में नरेंद्र मोदी को जनसभा की अनुमति नहीं देने पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने के भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह भेदभाव या पक्षपात को स्वीकार नहीं करता।
आयोग ने बुधवार को कहा कि अगर कोई अधिकारी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करता हुआ या जिम्मेदारी अदा नहीं करता पाया गया तो आयोग उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आयोग वाराणसी के घटनाक्रम के बारे में और खासतौर पर वहां भाजपा की कुछ सभाओं और आयोजनों के संबंध में प्राप्त अनुरोधों के सिलसिले में सभी जानकारी जुटा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय अधिकारी, वहां जिले के अधिकारी कानून व्यवस्था का प्रभार सीधे तौर पर संभाल रहे हैं और उन्होंने इस मामले में अपना मूल्यांकन किया है।’’ जुत्शी ने कहा कि चुनाव आयोग मामले पर नजर रख रहा है और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराएगा।
पक्षपात करने के भाजपा के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आयोग इस संबंध में भेदभाव या पक्षपात स्वीकार नहीं करता। इन सभी मामलों में आयोग सभी राजनीतिक दलों को वैध तरीके से प्रचार की सुविधा देते हुए उचित कार्रवाई करेगा।’’ भाजपा ने वाराणसी के सघन वेनियाबाग इलाके में मोदी को कल जनसभा करने की अनुमति नहीं देने के फैसले पर तीखा हमला करते हुए चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 23:00