नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार की मतदान के दौरान मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली ‘स्याही’ संबंधी टिप्पणी ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने उनसे बृहस्पतिवार तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है जिसमें नाकाम रहने पर उनसे पूछे बगैर कोई फैसला ले लिया जाएगा।
पवार ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र में कई चरणों में हो रहे चुनाव में उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही पोंछकर दोबारा मतदान करने को कहा था।
चुनाव आयोग ने राकांपा प्रमुख को लिखा है कि प्रथम दृष्टया आपने उपरोक्त बयान देकर आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है। प्रावधान के मुताबिक सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक उन व्यवहारों और कार्यों से बचना चाहिए जो चुनाव कानून के तहत आपराधिक कार्य हैं। जैसे कि मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को धमकाना, मतदाताओं का वेश बदलना..।
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की एक शिकायत पर यह कदम उठाया है जिन्होंने कल नवी मुंबई में दिए पवार के बयान की वीसीडी की एक प्रति भेजी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 23:36