अमेठी में निष्पक्ष चुनाव कराए चुनाव आयोग: मोदी

अमेठी में निष्पक्ष चुनाव कराए चुनाव आयोग: मोदीअमेठी : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग से कहा कि वह कि बिना किसी दबाव में आए अमेठी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए। मोदी ने आरोप लगाया कि यहां मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की गई है।

मोदी ने कहा कि अमेठी में बड़ा बाजार सज चुका है और नकदी भरे वाहन दिल्ली से पहले ही रवाना हो चुके हैं। 5,000 रुपये का सामान 25,000 रूपए में बेचे जाएंगे। पर दिल्ली से रवाना हुए लोगों को समझना चाहिए कि अमेठी के लोग स्वाभिमानी हैं। भाजपा नेता ने अमेठी से पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में आयोजित रैली में यह बात कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 12:21
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 12:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?