बाबरी मुद्दे पर स्टिंग का प्रसारण रोके चुनाव आयोग: बीजेपी

बाबरी मुद्दे पर स्टिंग का प्रसारण रोके चुनाव आयोग: बीजेपीनई दिल्ली : बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना पर हुए स्टिंग ऑपरेशन के समय पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि यह ‘प्रायोजित’ है। पार्टी ने चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसका प्रकाशन और प्रसारण रोकने के लिए कहा है।

कोबरा पोस्ट द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के कुछ देर पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा ने इसकी विषय वस्तु सार्वजनिक किये जाने पर रोक लगाने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संवेदनशील बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद के संबंध में अखबारों में स्टिंग ऑपरेशन संबंधी खबरें आई हैं।

उन्होंने कहा कि यह प्रायोजित स्टिंग ऑपरेशन है। देश भर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण चुनावी माहौल में यह जहर घोलने का प्रयास है। नकवी ने कहा कि सुबह हमने चुनाव आयोग से कहा और पत्र भी लिखा है कि कोबरापोस्ट नाम का एक एनजीओ स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर एक प्रायोजित स्टिंग दिखाने की तैयारी में है, इसका प्रसारण और प्रकाशन तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से ‘इस तरह की शरारतपूर्ण साजिश के पीछे जो कोई भी है’ उसके खिलाफ कदम उठाने को कहा है।

कांग्रेस पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि पार्टी जंग हार चुकी है और चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। स्टिंग ऑपरेशन की विषयवस्तु के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि इसका समय सवाल पैदा करता है। उन्होंने कहा कि विषयवस्तु की तुलना में टाइमिंग ज्यादा महत्वपूर्ण है और सवाल पैदा करता है क्योंकि चुनाव जोरों पर और माहौल दोस्ताना व शांतिपूर्ण है। चुनाव कांग्रेस के कुशासन के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। लोगों ने धर्मनिरपेक्ष बनाम सांप्रदायिक मुद्दों को खारिज कर दिया है जिस पर कांग्रेस लड़ती है तथा असल मुद्दे उठ रहे हैं। स्वाभाविक है कि बिना मुद्दे के जो लड़ रहे हैं वो निराश हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 13:21
First Published: Friday, April 4, 2014, 13:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?