नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रियों बेनी प्रसाद वर्मा और कपिल सिब्बल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित रूप से चुनावी माहौल बिगाडने के उद्देश्य से लगाये गये आरोपों पर उसका ध्यान आकर्षित किया।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के जिलों में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग भी की । पार्टी को भय है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बडे पैमाने पर गड़बड़ी करेंगी।
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि सोमवार को सिब्बल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जिस तरह से आरोप लगाये, वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाये। इसी तरह वर्मा ने भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत, चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और नसीम जैदी से मुलाकात की। नकवी ने कहा कि यह मतदाताओं के मन में भय पैदा करने का प्रयास है। हमने चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है और वर्मा एवं सिब्बल तथा नियम तोडने वाले अन्य नेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को सुनियोजित ढंग से निशाना बना रहे हैं और अभद्र भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 20:32