केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करे चुनाव आयोग: भाजपा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस कथित बयान कि भाजपा को वोट देना ‘खुदा और देश से गद्दारी’ होगी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्य विपक्षी दल ने चुनाव आयोग से आज मांग की कि वह इसका संज्ञान लेकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करे।

भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा कि केजरीवाल का यह कहना कि भाजपा को वोट देना ‘खुदा और देश के साथ गद्दारी’ होगी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा इन चुनावों में शुरू की गई प्रक्रिया का नतीजा है। उनके अनुसार अब सोनिया और राहुल के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके साथी और सहयोगी दल सीधे धर्म या सम्प्रदाय के नाम पर किसी दल को वोट देने या नहीं देने के संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि चुनाव आयोग ने जिस प्रकार त्वरित कार्रवाई हमारे उपर की है वैसे ही वह धर्म और आस्था के नाम पर किसी दल को वोट देने या नहीं देने की अपील करने वालों के खिलाफ करे।

मतदान के बाद नरेन्द्र मोदी द्वारा पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखाने पर चुनाव आयोग ने उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में कथित रूप से आज कहा है कि अगर आपका एक भी वोट कांग्रेस और भाजपा को गया तो यह खुदा और देश के साथ गद्दारी होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 15:12
First Published: Friday, May 2, 2014, 15:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?