
गांधीनगर: गुजरात में चुनाव अधिकारी इस बात का पता लगाने के लिए वीडियो फुटेज की जांच करेंगे कि वडोदरा में जिलाधीश कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाते समय क्या नरेन्द्र मोदी के साथ निर्धारित संख्या से अधिक समर्थक गये थे। हालांकि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वडोदरा के जिलाधीश से भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी के उनके कार्यालय में प्रवेश का फुटेज मुहैया कराने को कहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता कारवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘टीवी चैनलों के फुटेज देखकर हमने जिला कलेक्टर से मोदी के उनके समर्थकों के साथ प्रवेश करने के वीडियो सौंपने को कहा है। नियमों के अनुसार नामांकन दाखिल करते समय किसी उम्मीदवार के साथ केवल पांच लोग जा सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘चूंकि वे दो उम्मीदवार (मोदी और बालकृष्ण शुक्ला जिन्होंने भाजपा के डमी उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया) थे, उनके साथ दस लोग जा सकते थे। प्रथम दृष्टया कोई उल्लंघन नहीं हुआ है लेकिन हम फुटेज की जांच करेंगे।’ वडोदरा कलेक्टर विनोद राव ने बताया, ‘मुझे चुनाव आयोग से टेलीफोन के जरिये इस मुद्दे पर गौर करने के मौखिक आदेश मिले हैं।’ उन्होंने आचार संहिता के प्रथम दृष्टया उल्लंघन की किसी बात से इंकार किया है। एक उम्मीदवार के साथ पांच लोग जा सकते हैं। चूंकि एक अन्य उम्मीदवार भी था इसलिये दस लोगों को भीतर जाने की अनुमति थी।
मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट पर अपना पर्चा दाखिल किया था। इससे पहले उन्होंने शहर में रोड शो किया और हजारों भाजपा समर्थकों ने उनका अभिभावदन किया। मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ स्थानीय चाय विक्रेता किरण महिदा और वडोदरा शाही परिवार की सदस्य शुभांगीदेवी राजे गायकवाड़ एवं दो भाजपा नेता मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 20:54